मतगणना में अभेद्य होगी सुरक्षा, परिंदा भी नही मार सकेगा पर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था इतनी चुस्त होगी की परिंदा भी परनही मार पायेगा | मतगणना स्थल तक दोनों तरफ कुल आधा दर्जन बैरियर लगाये गयें हैं|
सामान्य लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को होनी है| मतगणना स्थल की इनर कार्डन की सुरक्षा व्यवस्था सीआरपीएफ के द्वारा की जायेगी। एचपी पेट्रोल पम्प और सुभेक्षा हास्पिटल पर बनाये गये बैरियर व पार्किंग तक ही एजेन्ट अपना वाहन ले जा सकते है तथा अपने साथ कोई भी इलेक्टॉनिक वॉच, गैजेट, लाइटर, माचिस इत्यादि नही ले जा सकेंगे।
यह लगाये गये बैरियर
1.बैरियर नं0- सेन्ट्रल जेल चौराहा भारत पेट्रोल पम्प के सामने
2.बैरियर नं0-2 सुभेक्षा अस्पताल तिराहा पार्किंग स्थल सातनपुर मण्डी रोड
3.बैरियर नं0-3 के0ए0 कोल्ड स्टोर के सामने सातनपुर मण्डी रोड फर्रुखाबाद
4.बैरियर नं0-4 मण्डी गेट नं0 3 के सामने फर्रुखाबाद
5.बैरियर नं0-5 एच पी पेट्रोल पम्प के पास पार्किंग स्थल
6.बैरियर नं0-6 आईटीआई चौराहा
आईटीआई का बैरियर और सेन्ट्रल जेल का बैरियर डायवर्जन बैरियर होगा। इसके अन्दर प्रवेश नही किया जायेगा बल्कि यही से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया जायेगा।
गेट नं0-1,2,3 पर डीएमएफडी लगी है। यही मोबाइल सुरक्षा केन्द्र बनाये गये है सभी लोग अपना-अपना मोबाइल यही पर रखकर अन्दर प्रवेश करेंगे। मीडिया कर्मियो के लिए मीडिया सेन्टर पर अलग से मोबाइल सुरक्षा केन्द्र बनाया गया है। मीडियाकर्मी अपना मोबाइल मीडिया सेन्टर तक ले जा सकते है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है|