कारागार लिपिक के घर चोरी में 24 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सेन्ट्रल जेल के कनिष्ठ लिपिक के आवास पर हुई लाखों की चोरी में पुलिस नें एफआईआर दर्ज कर ली | सीसीटीवी में आरोपी चोर का फोटो कैद भी हो गया | लेकिन घटना को लेकर फिलहाल अभी पुलिस खाली हाथ है| पुलिस ने कुछ लोगों को उठाया भी है| लेकिन अभी आरोपी के गिरेबान तक पुलिस का हाथ नही पंहुच सका है|
थाना कादरी गेट के ग्राम धर्मनगरिया मसेनी निवासी शिवम कुमार अग्निहोत्री पुत्र सुधीर कुमार अग्निहोत्री सेन्ट्रल जेल में (कनिष्ठ सहायक) पद पर तैनात हैं| बीते एक दिन पूर्व वह अपने परिवार के साथ जेल परिसर में आवास मिल जाने पर उनके इस घर में ताला तोड़कर 80,000 रूपये नकद व 20,000 रूपये अलमारी में 06 अंगुठी सोने की 02 सोने की चैन व एक जोडी सोने की झुमकी व एक जोडी सोने के टॉप्स ,03 जोडी चाँदी की पायल , 01 चाँदी का गोला , 7 सोने के जौ , 7 चाँदी की सुपाडी एक लैपटाप व एक मोबाइल चोरी कर लिया गया था|| शिवम कुमार अग्निहोत्री की तहरीर पर पुलिस नें अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की| पुलिस नें मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनके पूंछताछ की | लेकिन अभी तक आरोपी का सुराग नही लग पाया है| पांचाल घाट चौकी प्रभारी अमित शर्मा नें जेएनआई को बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| कुछ संदिग्ध लोगों के साथ पूंछतांछ की है| आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होगा|