हर हर गंगे के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बृहस्पतिवार को बुध पूर्णिमा के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। अपरा काशी में हर-हर गंगे के उद्घोष से गूंज उठी ।
शहर के पांचाल घाट पर श्रद्धालुओ ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। गंगा घाट पर आस-पास के जनपद हरदोई, इटावा, कन्नौज,शाहजहाँपुर,एटा, मैनपुरी आदि से भी श्रद्धालु पंहुचे| बुधवार शाम से ही श्रद्धालुओ का आवागमन शुरू हो गया था। बृहस्पतिवार की सुबह ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का भारी सैलाब गंगा तट पर उमड़ पड़ा। हर- हर गंगे, जय मां गंगे के उद्घोष के साथ भक्तों ने गंगा स्नान किया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओ ने जरूरत मंद लोगों को खाद्य सामग्री व वस्तुओं का दान किया। अपरा काशी का पांचाल घाट, श्रंगीरामपुर घाट कमालगंज, ढाई घाट शमसाबाद आदि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे श्रद्धालुओ व हाइवे से निकल रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।