गंगा में डूबने से दर्जी के पुत्र नें तोड़ा दम

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गंगा नहाने दोस्तों के साथ आया दर्जी का पुत्र डूब गयाl गोताखोरों ने कड़ी मेहनत के बाद उसके शव को बाहर निकालाl शव देखकर परिजनों में चीखपुकार मच गयीl शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घेरशामू खाँ निवासी 17 वर्षीय कैफ पुत्र शहरोज आलम खान अपने दोस्त असगर रोड निवासी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अंकुर व हर्ष शुक्ला, बड़े भाई आसिफ खान आदि में साथ पांचाल घाट पैटून पुल के निकट गंगा नहाने पंहुचेl अचानक गहरे पानी में कैफ उसका भाई आशिफ, हर्ष व जुनैद डूब गए l जिससे चीख पुकार मच गयीl मौके पर मौजूद गोताखोर अल्लादीन व उसके साथियों ने डूबे सभी को सकुशल बचा लिया लेकिन कैफ का शव बरामद हुआl बेटे का शव देखकर उसकी माँ शाहिना बेगम का रो-रो कर बुरा हाल हो गया l मृतक कैफ ने इसी साल लोहाई रोड भारतीय पाठशाला से हाई स्कूल उत्तीर्ण किया थाl मृतक के पिता घुमना पर दर्जी की दुकान हैl परिजन शव लेकर चले गए l

[