अब तो धूप भी मांग रही छाव,गर्मी से जीना हुआ मुहाल

FARRUKHABAD NEWS UP NEWS जिला प्रशासन सामाजिक सुविधाएँ

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) चिलचिलाती धूप और गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है। कड़ी धूप के बीच दोपहर होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। गर्म हवा के थपेड़े और कड़ी धूप काया को झुलसा रहे है|गर्मी के चलते पानी, कोल्ड ड्रिक, ककड़ी, खीरा, तरबूज, खरबूज, नींबू, संतरा आदि फलों की मांग भी बढ़ गई है। दो पहिया वाहन पर सफर करने वाले लोग मुंह पर रूमाल लगाकर सफर कर रहे हैं। गर्मी के कारण नगर के पार्कों व बाजारों से भी रौनक गायब हो गई है। शाम के समय ही बाजारों में ग्राहक खरीदारी को आ रहे हैं। मौसम में आए बदलाव के कारण जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। दोपहर के समय तो घरों से निकलना तक मुश्किल हो रहा है।फिलहाल धूप से बचाव के लिए छतरी लगाकर घर जाते देखे जा रहे हैं। सुबह ग्यारह बजते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। दुकानों पर ग्राहकों का अभाव देख व्यापारी भी शटर गिराकर आराम फरमाते देखे जा रहे हैं। गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही गरीबों का फ्रीज मटका, सुराही, गगरी आदि की बिक्री भी तेज हो गई है। सूर्यदेव के तीखे तेवर व लू जैसी गर्म हवाओं ने आम लोगों का जीना मुहाल करके रख दिया है।