अबैध ताड़ी पकड़ने गयी आबकारी टीम के साथ मारपीट, दो सिपाही घायल, पथराव में वाहन क्षतिग्रस्त

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) अबैध रूप से निकाली जा रही ताड़ी पकड़ने गयी आबकारी टीम पर पथराव के साथ ही मारपीट कर दी गयी| पथराव में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया| मौके से दो आरोपियों को पकड़ लिया गया| पुलिस नें तहरीर के आधार पर चार नामजद व 9-10अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया |
आबकारी निरीक्षक सचिन त्रिपाठी क्षेत्र तीन ने दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा कि वह ग्राम भूलनपुर चिरपुरा से 500 मीटर दूर पंहुचे, जहाँ ताड़ी के वृक्ष खड़े थे| उनके साथ टीम में आबकारी निरीक्षक गौरव सिंह क्षेत्र एक, आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार चौबे क्षेत्र दो, प्रधान आबकारी आरक्षी रनवीर सिंह, श्याम वरन सिंह,आबकारी सिपाही विपिन कुमार, महिला सिपाही नीतू, सुनीता व भोजपुर चौकी प्रभारी हाकिम सिंह गये थे| टीम द्वारा लाये गये कारीगर मासूम पुत्र मैकू निवासी खेमरैंगाई द्वारा ताड़ी के वृक्षों में लगे हत्थे कटाने शुरू किए| उसी दौरान अबैध ताड़ी का कार्य करने वाले सुखपाल व देवेन्द उर्फ देव सिंह पुत्र इंद्रपाल,सुनील पुत्र रामबाबू, प्रभु दयाल पुत्र रामचन्द्र निवासी भूलनपुर चिरपुरा के साथ ही 9-10 अज्ञात लोगों नें टीम पर पथराव शुरू कर दिया| आबकारी निरीक्षक सचिन त्रिपाठी के अनुसार पथराव में उनका एक वाहन क्षतिग्रस्त हुआ, जबकि हाथापाई और मारपीट भी की| जिससे सिपाही विपिन कुमार व रामवीर सिंह घायल हो गये | टीम ने मौके से आरोपी सुखपाल पुत्र इंद्रपाल, देवेन्द्र उर्फ़ देवसिंह को दबोच लिया और उन्हें थाना पुलिस के कब्जे में दे दिया | अन्य आरोपी जान से मारनें की धमकी देकर फरार हो गये|