पूर्व व्लाक प्रमुख के पुत्र की कार पर गिरा विद्युत पोल, बड़ा हादसा टला

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सड़क किनारे खड़ी पूर्व व्लाक प्रमुख के पुत्र की कार पर अचानक विद्युत पोल गिर गया, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी| जबकि सबार बाल-बाल बच गये| गलीमत रही की पोल किसी राहगीर के ऊपर नही गिरा जिससे बड़ा हादसा हो सकता था |
थाना कादरी गेट के ग्राम टिकुरीयन नगला निवासी पूर्व व्लाक प्रमुख के पुत्र राय सिंह पुत्र भईया लाल राजपूत ने अपनी कार फतेहगढ़ के नेकपुर कला पेट्रोल पम्प के पास सड़क किनारे खड़ी की| उसी दौरान सीमेंट का विद्युत पोल अचानक कार के ऊपर गिर गया | जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी| कार में राय सिंह के साथ में राजेश वर्मा, महेंद्र वर्मा व राम सिंह वर्मा सबार थे जो बाल-बाल बच गये |
पोल गाड़ते ही कार पर गिरा
फतेहगढ-फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर सीमेंट के विद्युत पोल गाड़ने का कार्य चल रहा है, जिससे जिस समय राय सिंह नें अपनी कार खड़ी की उससे चंद मिनट पहले ही पोल गडाया गया था| लेकिन लापरवाही से गाड़े गये पोल से हादसा हो गया| विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार नें जेएनआई को बताया कि सीमेंट का पोल यदि गिरा है तो बड़ी लापरवाही है | वह इस मामले में बात करेंगे | इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी|