जाक्रपा का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन ३० मई को
फर्रुखाबाद: जनक्रांति पार्टी से अमृतपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए घोषित प्रत्याशी डॉ अनीता यादव की टिकट अधर में फंस गयी है|
जन क्रांति पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश राजपूत जिला पंचायत सदस्य ने आज पत्रकार वार्ता में स्पष्ट किया कि वह डॉ अनीता यादव के कार्यों से संतुष्ट नहीं है| अब उनकी टिकट का फैंसला पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री स्वामी जय करुणा नन्द ३० मई को करेंगें|
श्री राजपूत ने बताया कि ३१ मई को बसपा धरना कार्यक्रम होने के कारण पार्टी का धरना प्रदर्शन अब ३० मई को जिला मुख्यालय पर होगा| प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को सात-आठ सौ की भीड़ एकत्र करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है|
उन्होंने बताया कि भट्टा परसौल जैसी घटनाओं से किसानों का सरकार से मोह भंग हो गया है| ऐसी घटनाएं रोकने के लिए जन प्रतिनिधियों को सचेत होना पडेगा| सदर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी मोहन अग्रवाल ने दाबा किया कि वह अकेले तीन हजार की भीड़ जुटायेंगें|
वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कटियार, कायमगंज क्षेत्र के प्रत्याशी एवं जिला पंचायत सदस्य पवन गौतम मौजूद रहे|