गला कसकर जनसेवा केंद्र संचालन की हत्या,बोरे में बंदकर फेंका शव

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) रविवार को बोरे में बंद जनसेवा केंद संचालन का शव मक्के के खेत में पड़ा मिला| ग्रामीणों नें जब बोरे में लाश देखी तो हड़कंप मच गया| सूचना पर पंहुची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पड़ताल की| जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| पोस्टमार्टम में मौत का कारण गला कसने से होना बताया गया| पुलिस नें मामले में मुकदमा दर्ज किया है|
थाना क्षेत्र के ग्राम सुतहडी निवासी 25 वर्षीय अजरुद्दीन पुत्र अफसर अली रोशनाबाद में जनसेवा केंद्र चलाता था| उसका शव थाना क्षेत्र के ही अद्दूपुर से कुईयांसंत जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे ग्राम अद्दूपुर निवासी रजनेश पुत्र कलक्टर के मक्के के खेत में पड़ा मिला| शव को बोर में बांधकर फेंका गया| खबर मिलने पर मृतक की माँ हुश्नबानों आदि परिजन मौके पर पंहुचे उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक अजरुद्दीन बीते 4 मई को अपनी दुकान पर गया था उसके बाद घर नही लौटा| शव मिलने की सूचना मिलने पर एसपी विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डा, संजय सिंह, सीओ सतेन्द्र सिंह, फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पंहुची और जाँच की| मृतक के पिता अफसर नें अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया|
लाश से लगभग ढाईकिलोमीटर दूर मिली मृतक की ट्राई साइकिल
जिस जगह पर मृतक अजरुद्दीन का शव मिला है| उसके लगभग ढाई किलोमीटर दूर रोशनाबाद मार्ग पर हजियांपुर पुरानें ईंट भट्टे के निकट मृतक की ट्राई साईकिल झाड़ियों में मिली| मृतक दोनों पैरों से दिव्यांग था|
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें बताया कि शव मिला था| मुकदमा दर्ज किया गया है| दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी|