फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लोकसभा चुनाव करीब यानी 13 मई को है | लिहाजा जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद हैं| हर बूथ की सुरक्षा व्यवस्था परखी जा रही है| लेकिन एक संबेदनशील बूथ के करीब भारी मात्रा में ईंट के टुकडे व ईटें एकत्रित हैं| कारण कुछ भी हो लेकिन बूथ की सुरक्षा के लिए तो खतरे की घंटी है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील चीनीग्रांन मतदान केंद्र के पीछे 20 मीटर की दूरी पर पप्पू उर्फ़ जमालुद्दीन द्वारा भारी संख्या में ईंट पत्थर सार्वजनिक सड़क पर जमा किये गये हैं | मतदान केंद्र पर मतदान के दिन कई बार बवाल हो चुका है। तिकोना चौकी प्रभारी यतेन्द्र कुमार नें बताया मामला उनकी जानकारी में नही था | यदि ईंट के टुकडे व ईटें एकत्रित किये गये तो उन्हें हटवाया जायेगा |