फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में जिलधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे दुर्घटना में मौत और उनके विगत वर्ष के प्रतिशत की जानकारी दी गयी| इसके साथ ही जिलाधिकारी नें रोड़बेज बस अड्डे से अह्तिक्रमण हटाये जानें के निर्देश दिये|
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने बताया कि साल 2024 में मार्च तक 93 सड़क दुर्घटनाऐं हुई है, जो गत वर्ष की 106 सड़क दुर्घटनाओं की तुलना में 12 प्रतिशत कम है, इस अवधि में वर्ष 2024 में 62 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जो विगत साल के 57 व्यक्तियों की मृत्यु की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक है तथा वर्ष 2024 में माह मार्च तक 74 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं जो विगत साल के 62 घायलों की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है। फर्रुखाबाद जनपद में यह जनहानि की अपूरणीय क्षति है ।
ब्लैक स्पॉट की तलब की निरीक्षण आख्या
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी 16 ब्लैक स्पॉट पर निरीक्षण कर आख्या देने के लिएक्षेत्राधिकारी यातायात, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग,राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़क सुरक्षा इंजीनियर तथा एआरटीओ को सम्मिलित रूप से ब्लैक स्पॉट की डिजाइन, जंक्शन इंप्रूवमेंट के संबंध में सड़क सुरक्षा समिति के सचिव के माध्यम से आख्या उपलब्ध 15 दिवस के भीतर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया ।
न्याय पंचायत तथा विकासखंड स्तर तक आयोजित हो कार्यक्रम
जिलाधिकारी ने जागरूकता कार्यक्रमों को न्याय पंचायत तथा विकासखंड स्तर तक आयोजित करने के निर्देश दिये व प्रत्येक कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना ,स्काउट गाइड व एआरटीओ की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होनी चाहिए । राष्ट्रीय राजमार्ग (730 सी) के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया की राष्ट्रीय राजमार्ग दो लेन का तथा 10 मीटर चौड़ा होगा तथा इसमें दो-दो मीटर के शोल्डर होंगे । फर्रुखाबाद नगर में 10 किलोमीटर लंबा डिवाइडर बनाया जाएगा । जिलाधिकारी द्वारा पूरे राजमार्ग को भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) के मापदंडों के अनुसार स्वीकृत डिजाइन से बनाने तथा सड़क सुरक्षा मानको को त्रुटि रहित पूरा करने के निर्देश दिये| उन्होंने जहां पर राजमार्ग निर्माण हो चुका है वहां पर कैट आई आदि लगाने के निर्देश दिये|
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अरविंद मिश्रा द्वारा यातायात के दृष्टिगत रोडवेज बस स्टैंड के सामने ठेला आदि लगाए जाने की समस्या को रखा गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्राधिकारी यातायात एवं थानाध्यक्ष कादरी गेट को रोडवेज बस अड्डा से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये| जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्राधिकारी यातायात को नगर में यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देश भी दिये| एआरटीओ प्रशासन वी एन चौधरी, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड नफीस अहमद, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड मुरलीधर, क्षेत्राधिकारी यातायात जयसिंह परिहार, यातायात प्रभारी रजनेश कुमार, जिला रोल आउट मैनेजर एनआईसी दीपक कुमार आदि रहे|