फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से लेकर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक कुल 17ने नामांकन पत्र दाखिल किए। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी गुरुवार 25 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। लिहाजा अंतिम तिथि पर बसपा प्रत्याशी क्रांति पाण्डेय ने एक और नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सिंह निवासी विकास नगर भगुआ नगला पांचाल घाट, भारतीय राष्ट्रीय मोर्चा से अमर सिंह निवासी जहानगंज, हरिनंदन सिंह निवासी गढ़िया बबूरारा नवाबगंज, अखिल भारतीय अशोक सेना से यदुनाथ सिंह निवासी हरकरनपुर सिकंदरपुर खास, निर्दलीय संतोष निवासी नगला पंचम कुम्हरौर, संयुक्त जनादेश पार्टी से इरसाद निवासी खलासपुर जरारी, सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य ने दो पर्चे और दाखिल किये, निर्दलीय दीपक कुमार निवासी सिठऊपुर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पिछले दिनों भी 7 पर्चे दाखिल हुए। कुल मिलाकर 17 पर्चे जमा किए गए।