फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होनें के पांच दिवस बाद तक केबल एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ| जबकि सोमवार को सपा प्रत्याशी की पत्नी सहित चार नें नामांकन पत्र खरीदे |
सोमवार को ग्राम हरकनपुर सिकन्दरपुर निवासी यदुनाथ सिंह पुत्र रामदुलारे ने अखिल भारतीय अशोक सेना से पर्चा लिया| सपा प्रत्याशी डा. नबल किशोर शाक्य निवासी श्याम नगर मझोला कायमगंज की पत्नी प्रियंका शाक्य नें निर्दलीय पर्चा लिया, जनपद शाहजहाँपुर के मदनापुर सलेमपुर खुर्द निवासी प्रमोद कुमार पुत्र पहलवान सिंह नें भारतीय किसान दल, ग्राम ज्योना रशीदपुर मई कायमगंज निवासी श्यामवीर सिंह पुत्र बलवीर सिंह नें भारतीय नागरिक पार्टी से पर्चा लिया| सोमवार को नामांकन पत्र एक भी दाखिल नही हुआ| बीते 20 अप्रैल को कोतवली फतेहगढ़ के ग्राम धन्सुआ निवासी बहुजन क्रांति पार्टी (मार्क्सबाद अम्बेडकरवाद के प्रत्याशी रंजीत सिंह पुत्र जीवा लाल नें पर्चा दाखिल किया था|