डीएम ने कराई गेहूं की क्राप कटिंग, अच्छे उत्पाद के संकेत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में गेहूं के फसल की अधिकारी क्राप कटिंग करा रहे हैं। डीएम ने सोमवार को गेहूं की क्राप कटिंग शुभारम्भ किया| इस क्राप कटिंग में जिले में अच्छे गेहूं उत्पादन का संकेत मिले हैं।
विकास खंड बढ़पुर के ग्राम ढिलावल में किसान विश्वनाथ के खेत गाटा संख्या 283/0.214 में से 43.5 वर्ग मीटर में क्रॉप कटिंग की गयी| क्रॉप कटिंग के परिणाम स्वरूप 18.600 किग्रा. गेंहूँ उत्पादित हुआ। जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी डा.वीके सिंह नें किया | जिसमे मौसम ने इस साल रबी फसल का अच्छा साथ दिया था। अच्छी बारिश से साथ कड़ाके की सर्दी पड़ी थी जो गेहूं के लिए काफी अनुकूल थी लेकिन अंतिम समय में भीषण गर्मी ने किसानों कि चिंता बढ़ा थी। एकदम से बढ़े तापमान में गेहूं समेत चना की फसल सूखने लगी थी। लोगों को अंदेशा था कि गेहूं सूखने से उत्पादन कम हो जाएगा लेकिन ऐसा क्राप कटिंग से नहीं लग रहा है। महेंद्र सिंह आईएएस (प्रशिक्षु) व प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी आशीष भारद्वाज को क्रॉप कटिंग का प्रशिक्षण दिया गया|