फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) खेत के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन की चिंगारी नें कुछ ही देर में गेंहू की 5 बीघा सूखी फसल को राख के ढेर में बदल दिय| मौके पर दमकल भी पंहुची|
थाना क्षेत्र के ग्राम जैनापुर निवासी संपत कुमार पुत्र शिव कुमार व कृष्णपाल पुत्र जगदीश के खेत में गेंहू की पकी फसल खड़ी थी| खेतों के ऊपर से हाई टेंशन लाइन के तार निकले थे| सोमवार दोपहर अचानक हाई टेंशन लाइन की चिंगारी गेंहू के खेत पर गिर गयी| जिससे कुछ ही देर में आग नें बिकराल रूप ले लिया | सूखी गेंहू की फसल नें बारूद का काम किया| ग्रामीणों नें दमकल को सूचना दी| सूचना मिलने के लगभग एक घंटे बाद दमकल मौके पर पंहुची| तब तक ग्रामीणों नें बाल्टी से पानी भरकर आग पर काबू पाया| लेकिन आग नें 5 बीघा गेंहू की फसल को जलकर राख कर दिया|
शिकायत के बाद भी सही नही किये गये थे तार
बीते दिनों ग्रामीणों नें विद्युत विभाग में खेतों के ऊपर से गुजरे तारों को दुरस्त करनें की मांग की थी | लेकिन विभाग के जिम्मेदारों में ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी करंट नही बना| जिसके परिणाम स्वरूप 5 बीघा फसल आग के फसल जलकर राख हो गयी| लेखपाल श्याम बाबू ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की|