मास्टर ट्रेनरों को दिया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर के सेंट एंथोनी स्कूल में लोकसभा चुनाव व्यवस्थित ढंग से कराने के लिए सीडीओ अरविन्कीद कुमार अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया|
मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम एवं वीपीपैट तथा मतदान प्रक्रिया से संबंधित निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में गहनता से जानकारी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रशिक्षण चुनाव प्रक्रिया का महत्वपूर्ण अंग है, इसे गंभीरता से लें। यदि कहीं कोई शंका या दुविधा है तो अवश्य पूछ लें। सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करें। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन करें। अब प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा ही मतदान के लिए तैनात समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए आज 4:00 बजे सेंट एंथोनी स्कूल फर्रुखाबाद के प्रांगण में एक ब्रीफिंग बैठक मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बुलाई गई।
उक्त बैठक में दोनो सुपर मास्टर ट्रेनर्स, सभी मास्टर ट्रेनर्स , रिजर्व मास्टर ट्रेनर्स ,कंप्यूटर ऑपरेटर एवं संबंधित समस्त अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
सभी मास्टर ट्रेनर एवम् कर्मचारी को प्रशिक्षण सही तरह से कराने के निर्देश दिए गए।