फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) एक विद्यालय द्वारा के वर्ग विशेष के परिधानों में बच्चो को बुलानें का मैसेज वायरल हुआ | जिससे विवाद खड़ा हो गया| हिन्दू महासभा नें सोशल मीडिया पर चेतावनी जारी कर दी | जिसके बाद विद्यालय ने कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया|
शहर के रेलवे स्टेशन के निकट ठंडी सड़क स्थित मार्डन पव्लिक स्कूल की तरफ से एक कार्यक्रम में बच्चों को एक वर्ग विशेष के परिधान पहनकर बुलाया गया था| जिसका आडियो मैसेज विद्यालय के ग्रुप में डाला गया| मामले की जानकारी होनें पर हिन्दू महासभा युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा नें सोशल मीडिया पर चेतावनी जारी की| जिसमे लिखा यदि कार्यक्रम हुआ तो हिन्दू महासभा इसका विरोध करेगी | हिन्दू महासभा की चेतावनी के बाद स्थानीय अधिसूचना इकाई (एलआईयू) के साथ ही पुलिस भी सक्रिय हो गयी| कुछ देर बाद विद्यालय नें कार्यक्रम निरस्त करनें का मैसेज डाल दिया|
विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक सक्सेना नें बताया कि कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है|