नई दिल्ली:आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मामले में सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसे लेकर आज मंगलवार को दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने प्रेस वार्ता कर ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी ज्वाइन करने के लिए मुझसे संपर्क किया।साथ ही ऐसा न करने पर गिरफ्तारी की धमकी दी गई। आने वाले समय में मुझे और सौरभ भारद्वाज को गिरफ्तार कराने की इनकी योजना है। भाजपा ने आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को कुचलने का मन बना लिया है। अब चार शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी के बाद वो लोकसभा चुनाव से पहले चार और नेताओं मुझे सौरभ भरद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करने वाले हैं।आप नेता आतिशी ने दावा किया कि आने वाले कुछ ही दिनों में ईडी मेरे आवास पर छापेमारी करेगी। इस दौरान मेरे रिश्तेदारों और परिवार वालों के घर पर भी ईडी की छापेमारी होगी। इसके बाद हमें समन भेजा जाएगा। फिर कुछ ही दिनों में हमें गिरफ्तार किया जाएगा।इसके बावजूद हम भाजपा से डरने वाले नहीं हैं। हम आखिरी सांस तक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में लोगों के लिए काम करते रहेंगे।