फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सराफा दुकान पर फोन कर सोने की चेन मंगाकर और उसे चिकित्सक बनकर गायब करनें के आरोपी को पीली धातु की चेन के साथ पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया | आरोपी दोबारा घटना करनें की फिरांक में था|
शहर के नेहरु रोड़ निवासी सराफा रमेश चन्द्र अग्रवाल को 22 मार्च 2024 को फोन आया कि आवास विकास शिव अस्पताल से डाक्टर बोल रहा हूँ, मुझे 10 ग्राम सोनें की चेन चाहिए| उसी फोन पर भरोसा कर रमेश चन्द्र नें अपनी दुकान का कर्मचारी आशू मिश्रा कोचैन लेकर शिव अस्पताल भेजा| अस्पताल के बाहर एक आदमी खड़ा मिला जिसने चैन लेनें के बाद कहा कि पैसे बस अड्डे के पास मनोज गुप्ता मेडिकल स्टोर पर जाकर लेले| जब सराफा कर्मी आशू बस अड्डे पर आया तो पता चला कि वहां इस नाम कि कोई दुकान नही है| जिस पर आशू नें सराफा रमेश चन्द्र को सूचना दी| रमेश की तहरीर पर पुलिस नें मुकदमा दर्ज किया था| सोमवार को एसओजी प्रभारी जितेन्द्र पटेल, सर्विलांस प्रभारी विशेष कुमार, चौकी प्रभारी आवास दीपक कुमार आदि नें आरोपी संदीप सेठी पुत्र राम लाल निवासी ए-60 थर्ड फ्लोर जंगपुरा दक्षिण दिल्ली को चैन सहित गिरफ्तार किया |