कानपुर से आये प्रवर्तन दल को देख पुरुष व युवक गाँव छोड़कर भागे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कानपुर के सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन दल की टीम को देखकर देशी शराब कारोबारी गाँव छोड़कर भाग गए| जिसके कारण एक ही ग्रामीण पकड़ा जा सका|

प्रवर्तन दल ने कमालगंज के थानाध्यक्ष सुनील तिवारी पुलिस फ़ोर्स के साथ ग्राम महारूपुर रावी में छापा मारा| फ़ोर्स को देखकर ग्रामीण पुरुष व युवक गाँव छोड़कर भाग गए| फ़ोर्स ने जमीन खोदकर लहन से भरे प्लास्टिक के डिब्बे निकाले, लहन को बहाया गया और सूजे से डिब्बे नष्ट किये गए|

फ़ोर्स ने हजारों लीटर लहन बहाकर दर्जनों डिब्बे फोड़े| इस दौरान महिलाओं व युवतियों ने फ़ोर्स के साथ हूटिंगबाजी की और अपनी भाषा में बडबडाती रही| फ़ोर्स ने काफी देशी शराब बरामद कर मुन्ना गिहार को पकड़ लिया| जिसको थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया|

छापे के दौरान प्रवर्तन दल के निरीक्षक गिरिराज सिंह, रामशंकर सिंह व आबकारी विभाग के निरीक्षक आरके तिवारी, अशोक मिश्रा आदि फ़ोर्स मौजूद रहा|