26 नमूने हुए फेल, दुकानदारों पर होगी एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा लिए गये 26 नमूने फेल होनें से अब दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करानें की तैयारी चल रही है |
सहायक आयुक्त (खाद्य)-II सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय की टीम द्वारा लिए गये खाद्य पदार्थो के 26 नमूने जाँच में फेल हो जानें से व्यापारियों में हड़कंप है| इन व्यापारियों के नमूने हुए फेल-
10 अक्टूबर 2023 को पक्का पुल स्थित किशन लाल श्यामवानी पुत्र मुन्नुमल श्यामवानी के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स कृष्णा बेकरी से संग्रहित खाद्य पदार्थ केक का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।

  • दिनांक 16.10.2023 को पचपुखरा, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित सुनीत कुमार पुत्र श्री प्रमोद कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ छुआरा का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 20.10.2023 को अल्लानगर, आवास विकास, बढ़पुर, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित शेर सिंह पुत्र श्री मोहन स्वरूप के खाद्य प्रतिष्ठान रिलायन्स रिटेल लिमिटेड स्टोर से संग्रहित खाद्य पदार्थ सिंघाड़ा आटा का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 20.10.2023 को मसेनी चौराहा, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित नीलेश कुमार पुत्र श्री राम चरन कटियार के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ किशमिश (Yoga Raisens Brand) का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 07.11.2023 को घसिया चिलौली, कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित जयकिशन गुप्ता पुत्र श्री शिवशंकर लाल गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स आशा ट्रेडर्स से संग्रहित खाद्य पदार्थ सरसों का तेल (डबल बादशाह-ब्राण्ड) का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 08.11.2023 को निकट थाना कादरीगेट, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद पर विपिन गुप्ता उर्फ शोभित पु़त्र श्री राम मोहन गुप्ता के वाहन से संग्रहित खाद्य पदार्थ सोनपापड़ी (मूल पैक में) का नमूना जाँच में अधोमानक व असुरक्षित पाया गया है।
  • दिनांक 09.11.2023 को बेवर रोड, मोहम्मदाबाद, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित सन्तोष पुत्र श्री सुरेश चन्द्र, के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिल्क केक का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 09.11.2023 को संकिसा रोड, मोहम्मदाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित अशोक कुमार चैरसिया पुत्र श्री हरीकिशन चैरसिया के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स चैरसिया मिष्ठान भण्डार से संग्रहित खाद्य पदार्थ खोया का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 16.10.2023 को दिलावल भोपत पट्टी, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित अनिल कुमार पुत्र श्री राधेश्याम के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ साबूदाना का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 18.10.2023 को बरौन, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित रियाज पुत्र श्री उमर दराज के खाद्य प्रतिष्ठान अफजल मंसूरी किराना स्टोर से संग्रहित खाद्य पदार्थ मखाना का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 21.10.2023 को ट्रांसपोर्ट चौराहा, कायमगंज, फर्रूखाबाद स्थित नरेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र श्री सोनेलाल शर्मा के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ किशमिश का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 08.11.2023 को भोलेपुर चौराहा, फतेहगढ़, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित सुभाष चन्द कटियार पुत्र श्री जगत नारायन के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 10.11.2023 को राजेपुर राठौरी तिराहा, अमृतपुर, जनपद फर्रूखाबाद स्थित विनय पुत्र श्री महानन्द के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ दूध की बर्फी का नमूना जाँच में बाह्य पदार्थ युक्त पाया गया है।
  • दिनांक 16.10.2023 को गाम पचपुखरा़, पोस्ट-पचपुखरा, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित अभिषेक कुमार पुत्र श्री भगवान सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स राजपूत प्रोविजन स्टोर से संग्रहित खाद्य पदार्थ साबूदाना का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 21.10.2023 को ग्राम पितौरा, थाना-कोतवाली कायमगंज, कायमगंज़, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित त्रिपुरेश तिवारी पुत्र श्री राजेश तिवारी के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना जाँच में अधोमानक व विनियमों का उल्लंघन पाया गया है।
  • दिनांक 08.11.2023 को 02/06, लिन्जीगंज, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित आनन्द कुमार पुत्र श्री गजाराम के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स आनन्द एण्ड सन्स से संग्रहित खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना जाँच में विनियमों का उल्लंघन पाया गया है।
  • दिनांक 09.11.2023 को ग्राम पट्टी कतरौली, थाना-कमालगंज, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित संजू पुत्र स्व0 राम सनेही यादव के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 07.11.2023 को चैक पुरानी गल्ला मण्डी, कायमगंज, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित महेश चन्द्र पुत्र श्री राधेश्याम के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ बेसन का नमूना जाँच में अधोमानक व असुरक्षित पाया गया है।
  • दिनांक 07.11.2023 को बजरिया रातलाल, कायमगंज, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित अजय मिश्रा पुत्र श्री दयाशंकर मिश्रा के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स शिवम मिष्ठान भण्डार से संग्रहित खाद्य पदार्थ छेना की मिठाई का नमूना जाँच में बाह्य पदार्थ युक्त पाया गया है।
  • दिनांक 09.11.2023 को नगरिया देवधरापुर, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित शोभित कुमार पुत्र श्री शिव नरायन के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना जाँच में अधोमानक व असुरक्षित पाया गया है।
  • दिनांक 10.11.2023 को शान्ती कोल्ड स्टोरेज के सामने, कुँइयाखेड़ा, फैजबाग, जनपद- फर्रूखाबाद स्थित अजय मिश्रा पुत्र श्री सर्वेश चन्द्र के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना जाँच में अधोमानक व विनियमों का उल्लंघन पाया गया है।
  • दिनांक 20.10.2023 को विशाल मेगा मार्ट के कैम्पस के अन्दर, आवास विकास रोड, बढ़पुर, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित विपिन सिंह पुत्र श्री जयवीर सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स एयर प्लाज़ा रिटेल हाॅलिडेज प्रा0लि0 से संग्रहित खाद्य पदार्थ च्मंदनज ;ठतंदक.थ्पतेज ब्तवचद्ध च्ंबामक का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 07.11.2023 को घसिया चिलौली, कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित जयकिशन गुप्ता पुत्र श्री शिवशंकर लाल गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स आशा ट्रेडर्स से संग्रहित खाद्य पदार्थ मल्टी सोर्स एडिबल आयल (आरती-ब्राण्ड) का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 09.11.2023 को अवन्तीबाई नगर, मोहम्मदाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित अंकित गुप्ता पुत्र श्री अजय गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिल्क केक का नमूना जाँच में बाह्य पदार्थ युक्त पाया गया है।
  • दिनांक 09.11.2023 को चौराहा मोहम्मदाबाद, अवन्तीबाई नगर, जनपद फर्रूखाबाद स्थित प्रतीक गुप्ता पुत्र श्री राधाकृष्ण गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स महादेव मिष्ठान भण्डार से संग्रहित खाद्य पदार्थ खोया का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
  • दिनांक 10.11.2023 को चौराहा राजेपुर, ग्राम राजेपुर, जनपद फर्रूखाबाद स्थित श्यामल बारूल पुत्र श्री महाजनमल बारूल के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स बंगाली स्वीट हाऊस से संग्रहित खाद्य पदार्थ पेड़ा का नमूना जाँच में असुरक्षित पाया गया है।
    सहायक आयुक्त (खाद्य)-II सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी नें बताया कि
    खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सक्षम न्यायालय श्रीमान न्याय निर्णायक अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), फर्रूखाबाद महोदय की कोर्ट में दायर किये जायेगें।
  • असुरक्षित मामलों में 3 माह तक के कारावास के साथ रू0 03 लाख तक के अर्थदण्ड का प्राविधान है। अधोमानक मामलों में अधिकतम अर्थदण्ड 5 लाख है।