फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फर्रुखाबाद में भी वाराणसी के ‘ज्ञानवापी’ जैसा मामला प्रकाश में आया है| दावा किया जा रहा है कि मकबरे में शिव मन्दिर है| मामले को लेकर हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना नें अधिवक्ता डॉ. दीपक द्विवेदी के द्वारा जिलाधिकारी को प्रतिवादी बनाकर सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है | कोर्ट नें अमीन कमीशन को अपनी आख्या देनें के आदेश जारी किये| जिसके बाद अमीन कमीशन नें मौके पर जाकर जाँच की है|
हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना नें कोर्ट को बताया कि कायमगंज के गांव मऊ रसीदाबाद में मुगलकालीन रशीद मियां का प्राचीन रौजा स्थित है, जो सरकार के पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित भी है। कई वर्ष पहले पुरातत्व विभाग की ओर से जीर्णोद्धार भी कराया गया था। लेकिन प्रदीप सक्सेना नें इस मकबरे को प्राचीन गंगेश्वरनाथ शिव मंदिर होनें का दावा किया है| प्रदीप का दावा है कि कथित मकबरे में लगभग 25 हिन्दू मन्दिर के चिन्ह हैं | प्रदीप नें मकबरा की खुदाई कराकर सही वस्तु स्थिति का आकलन कर गंगेश्वरनाथ शिव मंदिर सौंपा जाये |