भोलेपुर क्रासिंग को रेलवे नें किया बंद

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ओबर ब्रिज बनने के बाद रेलवे नें सोमवार को भोलेपुर समपार को बंद कर दिया है| जब फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर आनें के लिए ओबर ब्रिज का ही इस्तेमाल करना होगा|

कोतवाली फतेहगढ़ के कर्नलगंज चौकी के निकट भोलेपुर रेलवे क्रासिंग नम्बर 148-A है| जिस पर ट्रेन गुजरनें के दौरान अक्सर जाम लगता था| जिसके बाद सांसद मुकेश राजपूत के प्रयास से भोलेपुर में ओबर ब्रिज का निर्माण कराया गया| बीते महीने ही ओबर ब्रिज पर
आवागमन चालू किया गया| जिसके बाद भोलेपुर समपार (क्रासिंग) को बंद करनें की अटकले लगातार चल रही थी| सोमवार को रेलबे मंडल कार्यलय के आदेश पर रेलवे
प्रशासन आरपीएफ व कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस के साथ क्रॉसिंग बंद कराने पंहुचा| बीते 24 जनवरी को सीनियर सेक्शन इंजीनियर फतेहगढ़ ने विभाग के अधिकारियों को पत्र जारी कर कार्रवाई हेतु 29 तारीख की तिथि तय की थी| आरपीएफ थानाध्यक्ष वीरेंद्र
कुमार ने बताया कि आदेश के अनुपालन में फोर्स के साथ रेलवे क्रॉसिंग बंद करायी गयी है|