मेला रामनगरिया में अव्यवस्था से संत अशांत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(रामनगरिया संवाददाता) मेला रामनगरिया में अव्यवस्था से कल्पवासी संतों में बेहद आक्रोश है| संतो का कहना है कि संत समाज के अलावा अन्य कल्पवासी भी आ चुके है लेकिन अभी भी मेला परिसर में अव्यवस्था है|

श्री पंच दश नाम जूना अखाड़ा के अध्यक्ष सत्यगिरी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से अभी मेला रामनगरिया में तैयारियां पूरी नही की गयी हैं| कल्पवासी व साधु-संत भारी संख्या में पहुंच चुके हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन अलाव व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, शौचालय, नल की व्यवस्था नहीं कर सका है| संतों का कहना है कि प्रशासन कल्प वासियों की व्यवस्था ठीक करे|

अयोध्या राममन्दिर प्राण प्रतिष्ठा प्रेरित निकलेगी राम नाम नगर प्रवेश यात्रा
22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मन्दिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में व पांचालघाट मेंला रामनगरिया से श्री पंच दसनाम जूना अखाडा संत समिति के महत सत्यगिरी महाराज के नेतृत्व में साधू संतों के साथ विशाल एवं भव्य यात्रा 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे मेला से शुरू होकर, पांचालघाट चौकी के सामने से कादरीगेट, नाला मछरटटा, त्रिपोलिया चौक, घुमना, लालगेट, आवास विकास, होटल डायमंड, द कैयर हास्पिटल, मसेनी चौराहा होते हुए यात्रा वापस मेला श्री राम नगरिया में छठी सीढी पर सम्पन्न होगी । यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करानें के लिए महंत गिरी नें जिलाधिकारी को पत्र लिखा है|
प्रशासन की तरफ से तैयारी तेज
मेला रामनगरिया में प्रशासन की तरफ से रामनगरिया में एक नम्बर सीढी से आठ नंबर सीढ़ी तक आठ द्वार बनाएं गये हैं | कल्पवासियों के लिए 800 शौचालय, 1200 हेडपंप की व्यवस्था भी की जा रही है| एक थाना 7 चौकी, पीएसी कैंप, फायर ब्रिगेड की तैयारी भी हो रही हैं| मेला रामनगरिया में 64 सीसीटीवी कैमरा निगरानी में लगाये जायेंगे|