Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशार्ट सर्किट से लगी आग, गृहस्थी का सामान राख

शार्ट सर्किट से लगी आग, गृहस्थी का सामान राख

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सर्दी में तापनें के दौरान हीटर के शार्ट सर्किट से लगी आग नें गृहस्थी का सामान जलाकर राख कर दिया| जिसके बाद कड़ी मसक्कत कर आग पर काबू पाया गया|


कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला निवासी मुकेश चौहान के घर उनके पुत्र हर्ष व पत्नी अंजू हीटर पर ताप रहे थे| उसी दौरान अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी| आग नें देखते ही देखते घर के सामान को भी अपनी जद में ले लिया| आग लगनें से टीवी , फर्नीचर, पंखा आदि घरेलू सामान जल गया| घर में तेज धुंआ निकलता देख आस-पास ले लोग एकत्रित हुए और समर की मदद से आग पर काबू पाया| मुकेश नें बताया कि उनका काफी नुकसान हो गया| पुलिस नें मौके पर आकर जाँच की|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments