Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनहर ने उतराता मिला प्रवक्ता का शव

नहर ने उतराता मिला प्रवक्ता का शव

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) इंटर कालेज के प्रवक्ता का शव नहर में उतराता मिला | सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और परिजनों को सूचना दी गयी| शव को देखकर परिजन बिलखनें लगे |


शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जटवारा जदीद निवासी लालाराम जाटव का 35 वर्षीय पुत्र अवनीश जनपद कन्नौज के सौरिख के खडनी स्थित विश्व नाथ जनता इंटर कालेज में जीव विज्ञान के प्रवक्ता के पद पर कार्यरत था| बीते 7 दिसंबर 2023 को ही उसका विवाह कानपुर निवासी प्रियंका से हुई थी| अवनीश सौरिख के इस्लाम नगर विधूना रोड पर वर्तमान में रह रहा था| शनिवार को उसकी बाइक खडनी के निकट नगर के किनारे खड़ी मिली| बाइक से लगभग एक किलोमीटर दूर अवनीश का शव नहर में उतराता मिला|

Most Popular

Recent Comments