फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीते दिन कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय की छात्रा की मौत का हंगामा बीती आधी रात तक चलता रहा| परिजनों नें बार्डन सहित तीन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाकर तहरीर दी| जाँच कमेटी नें छात्राओं के बयान लिये|
थाना राजेपुर के ग्राम गाँधी में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय है| जिसमे थाना अमृतपुर के रतनपुर पमारान निवासी 9 वर्षीय आयसा पुत्री उमेश कुशवाह कक्षा 6 की छात्रा थी| मिली जानकारी के अनुसार बीते लगभग पांच दिनों से बुखार से पीड़ित थी| जिसकी मौत हो गयी थी| परिजनों नें विद्यालय की फुल टाइम टीचर (बार्डन) अरुणा देवी के साथ ही विद्यालय में कार्यरत श्रुति व ममता रानी के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाकर तहरीर दी| पुलिस नें श्व्का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया|
उधर बीएसए द्वारा गठित कमेटी नें राजेपुर बीओ अनूप कुमार सिंह, शमसाबाद बीओ सतीश वर्मा गुरुवार सुबह ‘बा’ स्कूल पंहुचे और विद्यालय के मुख्य गेट का ताला बंद कराकर 90 छात्राओं के बयान लिए| इसके साथ ही रसोईया, गेंट मैंन व शिक्षिकाओं के बयान लिये |
आठ घंटे विद्यालय में ही रखा रहा शव
बुधवार शाम लगभग 3 बजे छात्रा आयसा की मौत के बाद परिजन हंगामा कर रहे थे | जिसके चलते शाम 3 बजे से रात आठ बजे तक शव विद्यालय में ही रखा रहा है|