निर्वाचन कार्यालय में लगी भीषण आग, ईवीएम मशीने भी जली

FARRUKHABAD NEWS



फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को निर्वाचन कार्यालय में संदिग्ध हालत में आग लगनें से हड़कंप मच गया| दमकल की कई गाड़ी मौके पर पंहुची और आग पर काबू पानें का प्रयास किया| लेकिन भीतर जानने का रस्ता सुरक्षित ना होनें पर निर्वाचन कार्यालय की दीवार को तोड़ा गया| आग से लगभग ईवीएम जलनें की जानकारी भी मिली है|
फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय की पहली मंजिल में ईवीएम रखीं थी| जिनमे
बुधवार सुबह अचानक आग लग गयी| आग लगनें से उसका धुआं भवन की खिड़कियों से बाहर आया तो लोगों को आग लगनें की जानकारी हुई| जिसके मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी| सूचना मिलने पर पुलिस बल व अधिकारी मौके पर पंहुचे | दमकल को ही मौके पर बुलाया गया| जिसके बाद दमकल नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| फिलहाल लोकसभा चुनाव सिर पर है और निर्वाचन कार्यालय से ही चुनाव के कार्यक्रम सम्पन्न होते है| इस समय निर्वाचन कार्यालय में आग लगनें की घटना नें सबको सकते में डाल दिया|
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें बताया कि आग लगनें के कारणों का पता लगाया जा रहा है| जांच के लिए नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में कमेटी बना दी गयी है| जो अपनी रिपोर्ट देंगी| कुछ ईवीएम मशीने जो ठीक नही थी वह रखी थी| आंकलन किया जा रहा है|