तीव्र मोड़ों पर लगाये गये रिफ्लेक्टर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोहरे में होने वाले हादसों पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस आगे आई है। जिसके चलते तीव्र मोड़ वाली जगहों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर लोगों को वाहन तीव्र गति से ना चलानें की सलाह दी गयी|
यातायात प्रभारी रजनेश कुमार नें फतेहगढ़ के सेंट्रल जेल तिराहे पर पर रिफ्लेक्टर लगाकर लोगों को सुरक्षित यातायात का संदेश दिया| रिफेल्क्टर लगाने से आनें वाले वाहनों को दूर से ही मोड़ का पता चल जायेगा| जिससे हादसे नही होंगे| यातायात प्रभारी नें बताया कि अब इस बार कोहरे में हादसों पर लगाम कसने के लिए यातायात पुलिस सक्रिय है| रिफ्लेक्टर लगानें का कार्य जारी रहेंगा| जिससेकोहरे के कारण लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके | जल्दी ही वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे तथा वाहनों की हेड लाइट चैक कर उन्हें रोड पर चलने की अनुमति दी जाएगी। कोहरे में हादसों की तादात बढ़ जाती है। चालकों को भी समझाया जाएगा ताकि हादसों को रोका जा सके। लोगों को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।