फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आज फिर एक बार मौसम ने तेजी से करवट ली। जिले में सुबह से शुरू हुई बारिश ने ठंड में इजाफा किया है।वहीं इस बारिश से गेहूं व आलू की बोआई प्रभावित होगी। मौसम विभाग की माने तो अगले दो से तीन दिन तक बारिश का यही सिलसिला जारी रहेगा।बारिश के कारण पारा गिरने से ठंड तेजी से बढ़ेगी।मौसम विभाग के अनुसार एक दिसंबर को पश्चिमी यूपी के साथ-साथ पूर्वी यूपी में भी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।