फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर मजिस्ट्रेट के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया| उनके सामने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गयी| उन्हें मौके पर 11 चिकित्सक अनुपस्थित मिले | जिनके खिलाफ कार्यवाही को सीएमएस को निर्देश देनें के साथ ही जिलाधिकारी को रिपोर्ट भी सौपेंगे|
चिकित्सकों की लेट लतीफी की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र नें मंगलवार सुबह लोहिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया| उन्होंने ओपीडी देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिये| इसके साथ ही साथ उन्होंने सीएमएस के कमरें में जाकर उपस्थित रजिस्टर देखा तो उन्हें कुल 11 चिकित्सक अनुपस्थित मिले| जिससे उनका पारा चढ़ गया| उन्होंने गायब चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही के सीएमएस को निर्देश दिये| उन्होंने भर्ती मरीजों के भी हालचाल लिये|
अस्पताल के भीतर खड़ी एक दर्जन बाइकों का कराया चालान
दरअसल जब नगर मजिस्ट्रेट लोहिया अस्पताल पहुचे तो उन्हें अस्पताल के भीतर कई बाइके खड़ी मिली| जिस पर उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने कादरी गेट थाना पुलिस को बुला लिया और सबसे पहले बाइके बाहर खड़ी कराकर उनका चालान कराया|
नगर मजिस्ट्रेट नें जेएनआई को बताया कि लोहिया अस्पताल में कुल 21 चिकित्सक हैं जिसमे से 11 निरीक्षण में अनुपस्थित मिले हैं| उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गयी है|