फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) भैयादूज पर्व पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की रोडवेज बसों में बहनों में उमड़ी| बस अड्डे पर बहनों की भीड़ नजर आयी| वहीं यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए डग्गामार वाहन चालकों ने निर्धारित किराए से अधिक किराया वसूला।
मंगलवार को भैया दूज पर सवेरे से ही रोडबेज बस अड्डे लाल दरवाजे पर वाहनों की भरमार दिखी। बसों में बैठने के लिये मारामारी करनी पड़ी। बसें खचाखच यात्रियों से भरी हुई थी। किसी तरह बस में पहुंची तो पैर रखने तक को जगह न थी। भारी परेशानियों के चलते ई रिक्शा, बाइकों और टैंपो का सहारा लिया। उसमें भी बैठने के लिए भारी परेशानी पड़ी। प्राईवेट वाहनों से भी बहने भाईयों के घर को रवाना हुई। बस अड्डा प्रबन्धक जितेन्द्र चन्द्र नें बताया कि रोडबेज बस अड्डे पर कुल 129 बसे संचालित हैं| जो आवश्यकता के हिसाब से रूट पर भेजा जा रहा है|