पुलिस का दीवाली धमाका: बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव पारिया को भेजा जेल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव को पुलिस नें गबन आदि के मामले में गिरफ्तार कर लिया| उनके ऊपर बार के पांच करोड़ गबन का आरोप भी है|



दरअसल बार काउंसिल के आदेश पर शहर कोतवाली के मोहल्ला नवाब न्यामत खां निवासी वकील राजीव कुमार बाजपेई ने बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के आदेश पर एसपी विकास कुमार को प्रार्थना पत्र देकर फतेहगढ़ कोतवाली में बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे, बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव पारिया, वकील शिव प्रताप उर्फ चीनू व 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें अनुपम की गिरफ्तारी पर व

न्यायिक अधिकारी का विरोध कर अवैध रूप से हड़ताल करने, बार एसोसिएशन का साढ़े पांच करोड़ का घोटाला, वकील पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया हैमुकदमा में आरोप था कि बीते 9 फरवरी 2019 को बार काउंसिल उत्तर प्रदेश ने पूर्व महासचिव संजीव पारिया, प्रदेश स्तर के अपराधी अनुपम दुबे व वकील शिव प्रताप उर्फ चीनू को डिबार घोषित कर देश के किसी न्यायालय में बतौर अधिवक्ता काम करने के
लिए प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बाद भी संजीव पारिया धोखाधड़ी कर वकील बनाकर काम करते रहे। अनुपम दुबे की गिरफ्तारी होने पर संजीव पारिया व उनके साथियों ने अवैध रूप से कचहरी में हड़ताल कर न्यायिक काम बाधित किया।

कचहरी में भय का माहौल रहा और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की गई। इसके बाद न्यायिक अधिकारी का विरोध कर हड़ताल कर कार्य बाधित किया। पांच मार्च 2019 को कोर्ट में नाजायज असलहे, गोलाबारूद लेकर आए और सुरक्षा व्यवस्था को भंग कर दिया। इस दौरान वकील राजीव कुमार वाजपेयी की हत्या करने साजिश रचकर मारने का
प्रयास किया। संजीव पारिया व उनके साथी पहले भी न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटना कर चुके हैं। विवेचना अपराध इंस्पेक्टर कमलेश कुमार को दी गयी थी|
सोमवार को दोपहर पुलिस नें बार एक पूर्व महासचिव सचिव पारिया को गिरफ्तार कर लिया| कोतवाल फतेहगढ़ सचिन कुमार नें जेएनआई को बताया कि संजीब पारिया को गिरफ्तार कर लिया गया| उन्हें न्यायालय नें जेल भेज दिया है |