डेस्क: भगवान श्री राम की लंका विजय के बाद अयोध्या आगमन की स्मृति के महापर्व दीपोत्सव पर आज 24 लाख दीपकों से राम नगरी के 51 घाट रोशनी से सराबोर होंगे। रामकी पैड़ी के 51 घाटों पर शुक्रवार की शाम तक सभी 24 लाख दीप सुसज्जित कर दिए गए हैं।दीपोत्सव को लेकर यातायात पुलिस की ओर से जारी डायवर्जन प्लान में संशोधन किया गया है। पूर्व में जारी प्लान में नई कड़ी जोड़ते हुए अब 11 नवंबर को शाम चार बजे से रात नौ बजे तक लोलपुर से अयोध्या एवं रौनाही से अयोध्या एनएच-27 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन ठप रहेगा,अयोध्या में आज दीपोत्सव के साथ ही जगह जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हो रहा है। शुक्रवार को अविवि की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल, नोडल अधिकारी प्रो. एसएस मिश्रा सहित अन्य अधिकारी घाटों का निरीक्षण करते रहे। बाद में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम ने घाटों पर सज्जित दीयों की गणना की जिसमें 24 लाख दीये सज्जित मिले। बाद में इस समूचे क्षेत्र को सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया। घाटों पर आवागमन को पूर्णतय: प्रतिबंधित कर दिया गया है। 25 हजार से अधिक स्वयंसेवक तैनात हैं। 16 गुणे 16 दीयों के ब्लाक के स्वरूप में दीयों को बिछाया गया है। एक ब्लाक में 256 दीये हैं। एक स्वयंसेवक पर 85 से 90 दीप प्रज्वलित करने की जिम्मेदारी है।