फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आखिर काफी लम्बे इंतजार के बाद वह घड़ी आ गयी जब कमालगंज व जनपद हरदोई को जोड़नें वाले मढ़ियन घाट पुल का निर्माण जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें पूजा-पाठ के बाद शुरू करा दिया| जिलाधिकारी नें कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं मानकों को ध्यान में रखनें के निर्देश दिये गये हैं |
दरअसल कमालगंज क्षेत्र के महमदगंज मढ़ैयनघाट गंगा नदी तट पर पक्का पुल निर्माण कार्य बुधवार से शुरू हो गया | साढ़े 7 मीटर चौड़ा पुल 1825 मीटर यानि करीब 2 किलोमीटर लंबा होगा। पुल के अलावा 400 मीटर लंबा पहुंच मार्ग भी 7.5 मीटर चौड़ा रहेगा। पहुंच मार्ग पुल से 200 मीटर कमालगंज की ओर अप्रोच के रूप में सड़क से आकर मिलेगा तथा 200 मीटर तेरा अकबरपुर हरदोई की ओर होगा। पुल निर्माण से हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली आदि जिलों के लोगों का आवागमन सुगम होने के साथ ही व्यापार में भी सहायता मिलेगी। वहीं दूसरी ओर जनपद फर्रुखाबाद के अलावा कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात के अलावा मध्य प्रदेश की सीमा को भी इसी रास्ते से जोड़ा जाएगा। अभी तक इन क्षेत्रों के लोग फर्रुखाबाद के पांचालघाट तथा कन्नौज से ही हरदोई, शाहजहांपुर व बरेली जाते थे। इससे लोगों को सैकड़ों किलोमीटर की दूरी भी तय करनी पड़ती थी।
50 किलोलीटर कम होगी हरदोई की दूरी
जिले के गंगापार क्षेत्र के ग्राम भुड़िया, तेरा अकबरपुर, कड़हर, खुटिया, परमनगर, जगदीशपुर, सबासी, गोपालपुर, सिया, बांकापुरवा, धीरजपुर, कुंअरापुर, नाऊपुरवा आदि गांवों में भी लोग खुश हैं। महमदगंज मड़ैयन घाट के पुल से आगे रास्ता हरदोई के अर्जुनपुर व बेड़ी जोर दोनों पुलों से जुड़ जाएगा। जिससे जनपद हरदोई की दूरी 50 किलोलीटर कम हो जाएगी। हरदोई के गढि़या, ककराई, मड़ैयनपुर, नरैथा, बारामऊ, दहिलिया, शिवपुरी, सरेसर, खरगपुर, मुरबा के ग्रामीणों में खुशी है।