फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) बीते दिन से ग्रामीणों द्वारा खेत में जंगली जानवर देखे जानें से भय का माहौल है| वन विभाग की टीम नें इस मामले में ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए कोई ठोस कदम नही उठाये हैं|
थाना जहानगंज के ग्राम जरारी नरखुटा में ग्रामीणों नें एक खेतों में एक जंगली जानवर को टहलते देखा| जिससे मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गयी | बताया गया कि एक ग्रामीण पर बाघ नें हमला करनें का प्रयास भी किया लेकिन भीड़ अधिक होनें से वह झाड़ियों की तरफ भाग गया| लिहाजा बाघ बस्ती की तरफ आनें से ग्रामीणों में दहशत है| लोगों को अपने खेतों की तरफ जानें से भी भय लग रहा है| ग्रामीणों नें तेंदुआ होनें की सम्भावना है|