फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रामलीला मंचन की चर्चा हो और चौक के भरत मिलाप का जिक्र न आए तो बात अधूरी रह जाती है। बीती रात जब चौक पर भगवान श्री राम और उनके अनुज भरत का मिलाप हुआ तो हर किसी के कंठ से जय श्री राम व आँखों से खुशी के आंसू निकल पड़े |
शहर के रेलवे रोड स्थित सरस्वती भवन में आयोजित होनें वाली श्री रामलीला मंडल के तत्वाधान में परम्परागत रामलीला में बीती रात भगवान राम की विजय यात्रा के जश्न के अगले पड़ाव में राम-भरत मिलाप हुआ। जिसमे मानस की चौपाई ‘परे भूमि नहिं उठत उठाए। बर करि कृपासिंधु उर लाए॥ स्यामल गात रोम भए ठाढ़े। नव राजीव नयन जल बाढ़े|| लोगों की जुवां पर गयी| आधी रात तक कार्यक्रम किया गया| अध्यक्ष लालजी टंडन, श्रीराम विविध कला केंद्र के निर्देशक विजय दुबे (मटन लाल) व व्यापारी नेता संजय गर्ग, आदि नें भगवान की आरती उतारी | सह कोषाध्यक्ष धीरू सारस्वत,मंत्री कपिल गुप्ता आदि रहे|
भरत मिलाप के दौरान चौकी इंचार्ज से विवाद
चौक पर भरत मिलाप के दौरान यातायात व्यवस्था का रूट नही बदला गया | जिससे बड़े व छोटे वाहन एकत्रित होनें पर जाम लग गया| जाम की सूचना पर रेलवे रोड़ चौकी प्रभारी राजेश गौतम आ गये उन्होंने चौक से वाहन पास करनें का प्रयास किया तो रामलीला के पदाधिकारियों नें इसका विरोध कर दिया| रामलीला के पदाधिकारियों नें कहा कि यह कोई पहला आयोजन नही है दशकों से चौक पर भरत मिलाप होता चला आ रहा है| लिहाजा पुलिस को पहले से यातायात की व्यवस्था देखनी चाहिए थे| काफी देर नोकझोक के बाद चौकी इंचार्ज चले गये|