बीजेपी के अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में जिले से 10 हजार की भीड़ ले जानें की तैयारी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, बीजेपी की तैयारियां जमीन पर भी दिखने लगी है। बीजेपी अपने सबसे मजबूत किले कानपुर-बुंदेलखंड में अनुसूचित वर्ग का सम्मेलन करने जा रही है। इस कार्यक्रम में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, बीजेपी के अनुसूचित वर्ग सम्मेलन ने बीएसपी की चिंताएं बढ़ा दी हैं। फर्रुखाबाद से लगभग 10 हजार अनुसूचित जाति के लोगों को कानपुर ले जानें की तैयारी है|

शहर के आवास विकास स्थित बीजेपी के जिला कार्यलय पर सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता आदि नें पत्रकारों से वार्ता की| सांसद नें बताया कि जनपद से प्रत्येक विधान सभा से लगभग ढाई हजार अनुसूचित जाति के लोगों को कानपुर की सभासभा में 28 अक्टूबर को ले जानें की तैयारी है |जिससे चारों विधान सभाओं से लगभग 10 हजार लोगों को कानपुर ले जाया जायेगा| उन्होंने कहा कि बीजेपी नें ही दलितों के उत्थान के लिए कार्य कियें है| बीजेपी ही भीम राव अंबेडकर के आदर्शों का अनुपालन कर रही है| उन्होंने बताया कि बीजेपी का अनुसूचित वर्ग सम्मेलन कानपुर में 28 अक्टूबर को होने जा रहा है। किदवई नगर के राष्ट्रीय ग्राउंड में इसकी भव्य तैयारी की जा रही है। 
एक माह में शुकरुल्लापुर व भोलेपुर ओवरब्रिज का होगा लोकार्पण
सांसद मुकेश राजपूत नें बताया कि शुकरुल्लापुर वभोलेपुर ओवरब्रिज लगभग बनकर तैयार हैं| जिसे आगामी एक माह में जनता को समर्पित कर दिया जायेगा| इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इटावा-बरेली हाई (730 सी) बघार नाले से पांचाल घाट तक फोर लेन बन रहा है| जिसमे बीच में डिबाइडर भी बनाये जायेंगे| यह राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग 6 महीनें में तैंयार होगा|

जिले से होकर ही गुजरेगा ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे
सांसद नें कहा कि 2017 से पहले सपा की सरकार में लखनऊ से आगरा एक्सप्रेस-वे बनाया गया| वह क्या फर्रुखाबाद से होकर नही गुजर सकता था| तब कोई क्यों नही बोला? जनपद से ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे निकलेगा यह उन्होंने भरोसा दिया| इसके साथ ही कहा कि जगह-जगह हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को कुछ लोग गुमराह कर रहें है| वह अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं| ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस-वे जनपद से होकर खुदागंज होकर कन्नौज होकर निकलेगा|
लोकसभा में मुकेश की जीत तय
भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर नें कहा कि सपा की सरकार में नही लेकिन भाजपा की सरकार में जरुर कमालगंज में गंगा नदी पर पुल का निर्माण होनें जा रहा है| जिससे आम जनता को काफी सहूलियत का मिलेगी| उन्होंने सांसद की वकालत करते हुए कहा कि आगामी 2024 के चुनाव में मुकेश राजपूत जीत के पिछले रिकार्ड तोड़ेंगे|
जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता नें कहा कि सम्मलेन में दलित समाज के हर तीसरे घर से के व्यक्ति को ले जानें की तैयारी है |
29 को होगा महिला सम्मेलन
जिलाध्यक्ष नें बताया कि आगामी 29 अक्टूबर को जनपद में महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है| जिसमे हर 20 वें घर से एक महिला को सम्मेलन में लाया जायेगा|
जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला कोषाध्यक्ष संजीब गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शवांग रस्तोगी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बबिता पाठक, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता सक्सेना आदि रहे|