फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शारदीय नवरात्र की नवमी पर घर-घर कन्या भोज के आयोजन हुए। विधि-विधान से माता रानी का पूजन कर नौ दिन व्रत रखे जातकों ने उपवास खोला। नवरात्र समापन पर मा जगदंबा हाथी पर सवार होकर विदा हुईं। शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा सुबह से लेकर देर रात तक लगा रहा। जय माता दी के उद्घोष गूंजते रहे। जगह-जगह भंडारे के आयोजन हुए।
नवरात्र के अंतिम दिन नवमी को शहर के विभिन्न मंदिरों से लेकर जगह-जगह मोहल्लों व टोलों तक में कन्या भोज व भंडारों के आयोजन हुए। कन्या भोज में जहां कुंवारी कन्याओं को भर पेट भोजन करा कर उन्हें दक्षिणा और उपहार आदि देकर विदा किया गया, वहीं भंडारों के आयोजनों में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बड़े ही प्रसाद ग्रहण तक खुद को धन्य किया। सुबह लगभग 10 बजे से कन्या भोज प्रारंभ हुए जो दोपहर तक चलते रहे। इन मंदिरों में आयोजित हुए कन्या भोज में बड़ी संख्या में क्षेत्र की रहने वाली कुंवारी कन्याएं शामिल हुईं। इसी तरह भंडारे में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। लाल दरबाजे पर मेडिकल संचालक पिंकू राजपूत, रिंकू राठौर, मोनू व सुनील आदि नें भंडारा का आयोंजन किया| पिंकू राजपूत नें बताया कि वह हर साल टीम के साथ मिलकर भंडारा करते हैं | यह उनका पांचवा भंडारा है | इसके साथ ही गुरुगाँव देवी, बढ़पुर शीतला माता मन्दिर, गम देवी मन्दिर आदि देवी मन्दिरों के निकट भंडारे आयोजित हुए| नगर में भी जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया |