22 लाख बकाया पर काटे दो गांवों के 60 कनेक्शन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बिजली विभाग नें दो गांवों के 60 घरों के विद्युत कनेक्शन काट दिये गये| जिससे उपभोक्ताओं में खलबली मच गयी|
शनिवार को एसडीओ सुजीत कुमार के साथ अवर अभियंता हरिओम चौहान आदि नें थाना क्षेत्र के ग्राम अलीगढ़ व कड़क्का में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया| जिसमे 5 हजार से अधिक बिल बकाया वाले कुल 60 कनेक्शन काटे गये | दोनों गांवों पर कुल 22 लाख रूपये का बिजली बिल बकाया है| वहीं विगत दिनों भाकियू भानू गुट नें अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि किसानों के विद्युत कनेक्शन आगामी चार महीनें तक नही कटनें चाहिए| किसान अभी बाढ़ से पीड़ित है| लेकिन उसके बाद भी किसानों के कनेक्शन पर विभाग की कैची चल गयी| अवर अभियंता हरीओम चौहान नें बताया कि 22 लाख रूपये बिजली बिल बकाया होनें के चलते कनेक्शन काटे गये हैं | भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी ने बताया कि बीते दिन तहसील परिसर में प्रदर्शन किया गया था, उस दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा 4 महीने का समय भी दिया गया था कि कोई भी ग्रामीण क्षेत्र में कनेक्शन नहीं काटा जाएगा| अगर कनेक्शन काटे गये हैं तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा