फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) खाटूश्याम की निशान यात्रा मंगलवार को धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में ध्वज लिए श्रद्धालु भक्ति की धुनों पर थिरकते चल रहे थे। निशान यात्रा का कस्बा में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
शहर के लोहाई रोड स्थित श्री राधाश्याम शक्ति मन्दिर से आरम्भ होकर चौक, नेहरु रोड़, घुमना, लाल दरवाजा, ठंडी सड़क, आईटीआई, श्याम नगर होते हुए सातनपुर आलू मंडी में समाप्त हुई | शोभायात्रा में करीब ध्वज हाथों में लिए महिला व पुरुष श्रद्धालु चल रहे थे। शहर भ्रमण के दौरान भक्त खाटू श्याम के गीतों हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा आदि पर भक्त झूमते देखे गए। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। महिलाओं नें भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया|
बुधवार को सजेगा खाटू नरेश का दरबार
अध्यक्ष रिंकू गुप्ता नें बताया कि 11 अक्टूबर को खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया है| संकीर्तन का आयोजन आलू मंडी में किया गया है| जिसमे श्याम गायक संजय मित्तल ‘कलकत्ता’ , संजीव शर्मा ‘सोनभद्र’ , पूजा भूमि ‘गाज़ियाबाद’ को आमंत्रित किया गया। निशान यात्रा में सुनील मिश्रा, भानु प्रताप, राकेश राजपूत, कृष्णा कुमार गुप्ता ,महावीर प्रसाद , श्री निवास गुप्ता आदि रहे|