फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) तय समय पर शराब ठेका गाँव से ना हटानें से आक्रोशित महिलाएं फिर से सड़क पर उतर आयीं| उन्होंने धरना प्रदर्शन कर हंगामा किया| सूचना पर पंहुची पुलिस नें जल्द ठेका हटानें का भरोसा दिया जिसके बाद महिलाएं धरनें से उठीं |
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ज्योंता चौराहे पर ग्राम मदनपुर निवासी अवनीश दुबे का देशी शराब का ठेका है| जिस पर बीते 26 सितम्बर को महिलाओं नें आपत्ति करते हुए ठेका गाँव से बाहर खोलनें की मांग को लेकर धरना दिया था | जिसके बाद ठेका मालिक अवनीश दुबे नें जल्द ठेका हटानें का भरोसा दिया था| लेकिन जब ठेका नही हटा तो मंगलवार को फिर से महिलाओं नें हंगामा कर धरना दे दिया | सूचना मिलने पर दारोगा अरविन्द कुमार अवस्थी मौके पर पंहुचे और ठेका मालिक को भी बुलाया गया| दारोगा नें कहा कि मार्च माह में नये ठेके उठते हैं लिहाजा मार्च तक ठेका खुलनें दे और नया ठेका गाँव के बाहर खोला जायेगा| जिस पर महिलाएं सहमत हो गयी और उन्होंने धरना समाप्त कर दिया|