फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बाढ़ में सड़क कट जानें से अजीज आये ग्रामीणों नें जब देखा की कोई भी जनप्रतिनिधि उनकी समस्या सुनने नही आ रहा| जिसके बाद ग्रामीणों नें चंदा करके सड़क पर मिट्टी आदि डालकर फिलहाल मार्ग चालू कर दिया| लेकिन जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश है|
विकास खंड राजेपुर के ग्राम निबिया सम्पर्क मार्ग अर्जुनपुर के निकट कट गया था| जहाँ ग्रामीणों नने चंदा करके धन संग्रहित कर खुद ही कटी सड़क पर मिट्टी कार्य कराया| सोमवार को तो गाँव की महिलाओं (आधी आबादी) नें ही हाथों में फाबडा और थाम लिया और श्रमदान किया| लेकिन उनकी समस्या की अनदेखी को लेकर ग्रामीणों में खिन्नता है | सड़क पर मिट्टी डालनें के कार्य का नेतृत्व कर रहे कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी नें बताया कि जनप्रतिनिधियों नें जिस तरह से उनकी समस्या से मुंह फेर लिया आगामी समय में हम सभी उनसे मुंह फेर लेंगे |