तीन पेट्रोल पम्पों की परखी गुणवत्ता, एक में मिली घटतौली

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद/नगर संवाददाता) घटतौली की आशंका को देखते हुए पूर्ति व बांट-मांप विभाग द्वारा तीन पेट्रोल पंप्पों की जाँच की गयी | जिसमे एक में घटतौली मिली| जिसके खिलाफ कार्यवाही की तैयारी है|
जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में वरिष्ठ निरीक्षक विजय कुमार विधिक बाँट-माप विज्ञान, बिक्री अधिकारी आईओसीएल रिषभ अग्रवाल, जिल मुख्यालय के वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार नें विकास खंड बढ़पुर के बरौन स्थित भजन लाल फिलिंग स्टेशन पर जाँच की| जाँच के समय प्रबन्धक गायब मिले| जाँच टीम द्वारा जब डीजल पेट्रोल की मापक यंत्र से तीन बार जाँच की गयी| जिसमे प्रति 5 लीटर में 30 से 35 एमएल डीजल कम पाया गया| एमएल मानक के अनुसार प्रति 5 लीटर पर 25 एमएल की छूट दी जाती है| लेकिन पम्प पर अनुमन्य सीमा से भी 10 एमएल अधिक घटतौली पायी गयी | जाँच के लिए डीजल के 3 सेम्पल भरे गये | वहीं विकास खंड शमसाबाद के प्रताप सिंह फिलिंग स्टेशन पर शौचालय के बाहर ही शुद्ध पानी पीनें के लिए आरओ लगा दिया गया| जिसको दूसरी जगह लगानें के निर्देश दिये गये | शमसाबाद के ही हमारा पम्प उदयभान फिलिंग स्टेशन खानपुर पर भी छापेमारी की गयी | जिसमे कोई भी समस्या नही मिली|