सपा सरकार में लूटा गया पिछड़ों का हक

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(कंपिल/नगर संवाददाता) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला | उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार नें पिछड़े वर्ग के हक को लूटा है | उन्होने कम्पिल कस्बे में सभा को भी सम्बोधित किया|
उन्होंने कहा कि सपा की सरकार के दौरान अखिलेश यादव नें अपने कार्यालय में किसी भी मल्लाह,निषाद, लोधी, बंजारा, बहेलिया व राजभर को नौकरी नही दी | उनकी सरकार में पिछड़ों के हक को लूटा | अखिलेश सरकार के दौरान जिस थानें में 25 सिपाही तैनात थे उसमे 8 से 10 सिपाही यादव तैंनात किये गये थे|
एनडीए गठबन्धन में शामिल होनें के बाद जनपद पहली बार पंहुचे रामअचल राजभर नें कहा सपा में उनके शामिल होनें की घटना कभी जबरदस्ती जहर खानें जैसा था| सनातन पर विवादित टिप्पणी करनें वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी वह हमलावर दिखे| उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद सत्ता के लालची हैं| वह 4 बार बसपा सरकार में और 5 वर्ष बीजेपी सरकार में मंत्री रहे। विधान सभा घोसी के उपचुनाव के परिणाम पर दल बदलू नेता को नकार दिये जाने के सबाल पर भी उन्होंने जबाब दिया | राजभर नें कहा कि बड़े दल बदलू तो शिवपाल सिंह यादव है उन्होंने प्रगतिशील समाज पार्टी बनाये जाने पर कहा था कि सपा में काला चश्मा लगाने वाले शकुनि, चोर, उचक्के जमीनों के भूमाफिया व शराब माफिया शामिल हो गये हैं। शहर के तलैया मोहल्ले में राजभर नें लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ लल्ला वर्मा के आवास पर प्रेस वार्ता भी की|