कान्हा के स्वागत की तैयारी, बाजारों में रौनक

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लड्डू गोपाल के जन्मदिन को मनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर के बाजारों में उत्साह नजर आ रहा है तो वहीं लोग भी इस त्योहार को लेकर उत्साहित है और जन्माष्टमी पर अपने लड्डू गोपाल का स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं। शहर के बाजारों में लड्डू गोपाल का जन्मदिन मनाने के लिए ढेर सारी वस्तुएं आई है। लड्डू गोपाल के झूलों से लेकर वस्त्र तक दुकानों में सजाए गए है और इनकी खरीदारी के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। बाजारों में लड्डू गोपाल, श्रीकृष्ण का पालना, बांसुरी, कान्हा की ड्रेस आदि की जमकर बिक्री हो रही है।

शहर के विभिन्न बाजारों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी से संबंधित चीजों की खरीदारी करते लोगों को देखा जा रहा है। दुकानदारों ने भी भगवान श्रीकृष्ण की पोशाक, पालना, झूला और मूर्तियां दुकानों में आकर्षक ढंग से सजायी हैं। इसकी वजह से शहर के नेहरु रोड़, रेलवे रोड़, घुमना बाजार, चौक बाजार पर में रौनक देखने को मिल रही है। दुकानों पर लकड़ी व तार वाले डिजाइनर झूले व रंग-बिरंगे मोतियों व शीशे से सजे झूलों की सबसे अधिक मांग नजर आ रही है। बाजारों में भगवान श्री कृष्ण जी की पोशाकें, नंद गोपाल, पूजा सामग्री आदि खरीदने वालों का तांता लगा हुआ है।

दो हजार तक उपलब्ध है झूलें
बाजार में इस समय लड्डू गोपाल की प्रतिमा के आकार के आधार पर झूले उपलब्ध है जिनकी कीमत 100 रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक है। गोल्डन व सिल्वर रंग वाले झूलों की सबसे अधिक मांग नजर आ रही है। तार वाले झूले खास तौर पर छोटे बाल गोपाल के लिए आए है। इन झूलों को सजाने के जहां रंग-बिरंगे किनारियां उपलब्ध है तो वहीं झूलों के साथ मैच करते बाल गोपाल के मुकुट व छोटे-छोटे गहने भी श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं। इसके अलावा बाजार में धातु के लड्डू गोपाल भी सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

विधिपूर्वक पूजा करने पर कष्ट दूर करेंगे श्री कृष्ण
आचार्य प. सर्वेश कुमार शुक्ल नें बताया कि विधिपूर्वक भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से भक्त के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे। सभी को विधि पूर्वक पूजा करनी चाहिए। बताया कि अष्टमी तिथि 6 सितंबर बुधवार 3:37 बजे दिन में शुरू होगी। अष्टमी तिथि की समाप्ति 7 सितंबर बृहस्पतिवार को शाम 4:13 बजे होगी। रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ 6 सितंबर को सुबह 9:19 बजे प्रारंभ होगा। नक्षत्र समाप्त 7 सितंबर 10:23 बजे होगा।