फरार ईनामी खनन माफिया पर एक और मुकदमा दर्ज, गैर जमानती वारंट जारी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दारोगा से अभद्रता के मामले में फरार चले रहे खनन माफिया और उनके साथियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की निगाहें तल्ख है| लिहाजा पुलिस अभी अब उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है| खनन माफिया पर एक एयर मुकदमा धोखाधड़ी के मामले में दर्ज किया गया है | वहीं पूर्व के मुकदमें में एसपी के आदेश पर पुलिस नें खनन माफिया सचिन ठाकुर व उसके साथ अमित ठाकुर के खिलाफ एनबीडब्लू जारी कराया है| पुलिस का कहना है कि यदि आरोपी गिरफ्तार नही हुई तो कुर्की की कार्यवाही की तैयारी है | अन्य अज्ञात साथियों पर भी पुलिस की नजर है|
दरअसल आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह के साथ अभद्रता के मामले में अभी नामजद आरोपियों में आशीष उर्फ सचिन ठाकुर व अमित ठाकुर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं| आरोपियों की गिरफ्तारी ना होनें से पुलिस की काफी फजीयत हो रही है| लिहाजा एसपी के सख्त लहजे के बाद पुलिस हरकत में है| पुलिस नें मामले में सचिन व अमित के खिलाफ एनबीडब्लू (गैर जमानती वारंट) जारी कराया है| पुलिस आरोपियों की तलाश में हैं |
खनन माफिया सचिन ठाकुर पर धोखाधड़ी का मुकदमा
थाना शमसाबाद के कस्बा बाजार गोदाम रोड निवासी विनेश पुत्र बचान सिंह नें थाना कादरी गेट में दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि उसका एक ट्रैक्टर न्यू हालैंड को अपनी पहचान वाले आशीष प्रताप उर्फ सचिन पुत्र ग्रीश चन्द्र निवासी नरानपुर कादरी गेट को 30 हजार रूपये प्रतिमाह की दर से किराये पर दिया था| 3 जनवरी 2023 को सचिन से जब पैसे मांगें तो अगले महीने हिसाब करनें को कहकर टरका दिया| खनन माफिया नें आठ महीनें बाद 2 लाख 40 हजार रूपये की एक चेक आईसीआईसी बैंक की काटकर दे दी| उसी दिन सचिन ठाकुर नें शाम को फोन करके कहा की पैसों की व्यवस्था हो गयी है अब वह चके ना जमा करे | उसके पास आना रुपयें वापस करेंगे| विनेश नें बताया कि 8 जनवरी को दोपहर 1 बजे जब वह सचिन के घर गया तो उन्होंने भगा दिया| गाली-गलौज कर जान से मारनें की धमकी दी| आरोपी आशीष प्रताप उर्फ सचिन पर कई मुकदमें दर्ज हैं| उपजिलाधिकारी पर हाथ चला दिया था जिसमे वह जेल गया था| आरोपी के ऊपर 420,406, 504 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है|
कादरी गेट थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला नें बताया की आरोपियों के खिलाफ एनपी डब्लू किया गया ई |