फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ| लाभार्थी बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में लोकभवन लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण का अवलोकन किया। जिसमे सीएम योगी नें कहा कि प्रदेश में मातृ-शिशु म्रतियु दर में गिरावट आई है, साथ ही आज बेटियों को बेटों के सामान आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं। सीम ने कहा कि बालिकाओं के शिक्षित होने के आंकड़ों में भी इजाफा साल 2017 के बाद से हुआ है। सीएम ने कहा कि सरकार बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में फ्री एजुकेशन के साथ ही उन्हें संसाधन उपलब्ध करने के लिए अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सहायता राशि भी दे रही है। उन्होंने कहा बेटे-बेटी के अनुपात में पहले जो अंतर था वह कम करने का काम किया है। बेटियों की संख्या में लगातार वृद्धि कर अनुपात को बराबर करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने 29523 बेटियों के खाते में कन्या सुमंगला योजना की राशि हस्तांतरित की। आयोजित कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव विधायक सुशील शाक्य, सीडीओ अरविन्द मिश्रा आदि नें 40 लाभर्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये |