फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दारोगा के साथ अभद्रता के मामले में फरार खनन माफिया व उसके साथी नें पुलिस का दबाब बढ़ने पर न्यायालय में समर्पण की तैयारी की है| आरोपियों की तरफ से न्यायालय में आत्मसमर्पण प्रार्थना पत्र दिया गया है | फिलहाल आरोपियों के न्यायालय में आनें की खबर से पुलिस भी तैनात रहकर आरोपियों की तलाश में तैनात रही|
दरअसल आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह से अभद्रता मामले में नामजद 15 हजार के ईनामी अंशुल मिश्रा व मनु चतुर्वेदी नें थाना कादरी गेट में समर्पण कर दिया | आज उन्हें न्यायालय नें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया| वहीं मामले में मुख्य आरोपी खनन माफिया आशीष प्रताप उर्फ सचिन ठाकुर व अमित ठाकुर की पुलिस को तलाश है| सचिन पर 25 हजार व अमित पर 15 हजार का ईनाम घोषित है| लेकिन कई दिनों के बाद भी पुलिस पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नही कर पायी| मामले में दोनों आरोपियों नें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है| न्यायालय नें 30 अगस्त को मामले में कादरी गेट थानाध्यक्ष से रिपोर्ट तलब की है| थानाध्यक्ष कादरी गेट विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि न्यायालय नें रिपोर्ट मांगी है| पुलिस नजर बनाये हुए है| मुकदमें के विवेचक व थानें के एसएसआई जगदीश वर्मा नें बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस मंगलवार को तैनात रही| पुलिस की आरोपियों पर गिरफ्तारी के लिए नजर रहेगी|