फर्रुखाबाद:(अमृतपुर/राजेपुर संवाददाता) सीएम योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन का कार्यक्रम तय होते ही शासन स्तर के अधिकारियों नें डेरा डाल लिया| उनके कार्यक्रम स्थल से लेकर हैलीपेड तक की सभी तैयारियों को बारीकी से परखा |
सोमवार को सीएम योगी के जनपद आगमन के कार्यक्रम को देखते हुएकमिश्नर अमित गुप्ता, आईजी प्रशांत कुमार, डीएम संजय कुमार सिंह , एसपी विकास कुमार, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, सीओ रविन्द्र नाथ राय, खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता, एसडीएम अमृतपुर रविन्द्र सिंह, तहसीलदार कर्मवीर सिंह आदि अमृतपुर तहसील के विकास खंड राजेपुर के ग्राम जमापुर पंहुचे और तैयारियों का जायजा लिया| कमिश्नर नें ग्राम चित्रकूट में जाकर बाढ़ के हालत देखे| चित्रकूट में जिस तालाब में चार लोगों के डूबनें से मौत हुए थी वह तालाब कमिश्नर नें देखा| जमापुर में उन्होंने सीएम के सभा स्थल के आस-पास से अतिक्रमण हटानें के निर्देश दिये| जमापुर के आस-पास के सभी लोगों को निर्देश दिये गये की वह अपनी दुकानें कम सीएम के जानें तक बंद रखें| वहीं कई पेड़ भी सीएम के दौरे को लेकर काटे गये |
सीएम को चिकित्साधिकारी मिले गायब
सीएमओ अवनेंद्र कुमार नें सीएम योगी आदित्यनाथ के जमापुर आनें की खबर पर जमापुर , गोटिया, राजेपुर सीएचसी का निरीक्षण किया| जहाँ उन्हें डॉ. आरिफ सिद्दीकी गायब मिले | सीएमओ नें बताया कि मामले में जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जायेगी|
20 वाई 40 का बनेगा सीएम का मंच
मुख्यमंत्री के बाढ़ राहत सामग्री के वितरण के लिए बनाया जानें वाला मंच लगभग 20 वाई 40 फीट का बनेगा| कारीगर तेजी के साथ मंच बनानें में जुटे दिखे| जिलाधिकारी नें एसडीएम आदि को निर्देश दिये की मंच सुबह चार बजे तक तैयार चाहिए |